Page Loader
विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की रिलीज डेट जारी, इन दो फिल्मों से होगी टक्कर
विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की रिलीज डेट जारी

विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज 2' की रिलीज डेट जारी, इन दो फिल्मों से होगी टक्कर

Apr 22, 2022
10:49 am

क्या है खबर?

अभिनेता विद्युत जामवाल काफी समय से फिल्म 'खुदा हाफिज 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। पहला पार्ट दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा था। यही वजह है कि इसके दूसरे पार्ट का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब यह उत्सकुता और बढ़ जाएगी। दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में अकेले रिलीज नहीं होगी। इसकी टक्कर 'डॉक्टर जी' और 'निकम्मा' जैसी दो फिल्मों से होगी। आइए पूरी खबर जानते हैं।

ऐलान

17 जून को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

विद्युत ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया। पोस्टर शेयर कर विद्युत ने लिखा, 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 में समीर और नरगिस की अग्निपरीक्षा के साक्षी बनें। फिल्म 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी।' नए पोस्टर में अभिनेता एक कैदी की वर्दी में बढ़े हुए बाल और दाढ़ी में दिख रहे हैं। विद्युत ने पिछले साल जुलाई में शिवलीका ओबेरॉय के साथ 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' की शूटिंग शुरू की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए विद्युत का पोस्ट

टकराव

'डॉक्टर जी' और 'निकम्मा' से भिड़ेगी 'खुदा हाफिज 2'

सिनेमाघरों में 'खुदा हाफिज 2' के सामने दो फिल्में होंगी। इसका मुकाबला आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' और अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'निकम्मा' से होगा। 'निकम्मा' में शिल्पा शेट्टी ने भी अहम भूमिका निभाई है। ये तीनों ही फिल्में 17 जून को बड़े पर्दे पर आ रही हैं। ऐसे में बेशक बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला होने वाला है। अब देखना यह होगा कि कमाई की रेस में 'खुदा हाफिज 2', 'डॉक्टर जी' और 'निकम्मा' में कौन बाजी मारती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आने वाले दिनों में कई फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव देखने को मिलेगा। अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' और टाइगर श्राफ की फिल्म 'हीरोपंती 2', 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 'तेहरान' और 'फाइटर' 26 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।

सीक्वल

'खुदा हाफिज' का सीक्वल है 'खुदा हाफिज चैप्टर 2'

'खुदा हाफिज चैप्टर 2' विद्युत की 2020 में आई फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ थी। 'खुदा हाफिज' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसे समीक्षकों से भी भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसका दूसरा भाग लाने की घोषणा की थी। पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म के निर्देशक फारुक कबीर हैं और कुमार मंगत पाठक ने इसके प्रोडक्शन की कमान संभाली है।

फिल्में

इन फिल्मों में भी व्यस्त हैं विद्युत

विद्युत जल्द ही राजपूत नेता शेर सिंह राणा की बायोपिक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस साल मार्च में उन्होंने इसका ऐलान किया था। श्री नारायण सिंह इस फिल्म के निर्देशक है। उन्होंने 'कमांडो 3' के निर्देशक आदित्य दत्त के साथ फिर हाथ मिलाए हैं। विद्युत इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभालने वाले हैं। वह अपने होम प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म 'IB 71' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अनुपम खेर नजर आएंगे।