विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB 71' से जुड़े अनुपम खेर, शुरू की शूटिंग
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपने लंबे एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सफल फिल्में की हैं। कुछ दिनों से वह 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर वाहवाही बटोर रहे हैं। एक तरफ जहां अनुपम की फिल्म 'ऊंचाई' चर्चा में है, वहीं अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। अनुपम जल्द ही अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ फिल्म 'IB 71' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म में एक खास भूमिका निभाने वाले हैं अनुपम
विद्युत जामवाल के बैनर 'एक्शन हीरो फिल्म्स' तले बन रही उनकी पहली फिल्म 'IB 71' की घोषणा जब से हुई है, लोगों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में इस फिल्म के जम्मू-कश्मीर शेड्यूल के दौरान टीम को अपार प्यार मिला। फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ाने के लिए अब इसमें अनुपम खेर भी शामिल हो गए हैं। शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में अनुपम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।
अनुपम के साथ काम करने को उत्साहित विद्युत
विद्युत ने अनुपम का अपनी इस फिल्म में दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा, "मैं 'IB 71' की टीम में खेर साहब का स्वागत करता हूं। इतने महान अभिनेता का इस विशेष फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल होना हम सभी के लिए बहुत ही खुशी की बात है।" उन्होंने कहा, "फिल्म के प्रति उनके विचार और उत्साह वास्तव में प्रेरणादायक है। अपने पहले प्रोडक्शन के लिए इतने मंझे हुए अभिनेता के साथ काम करना मेरे लिए वाकई शानदार होगा।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विद्युत ने पिछले साल बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर अपने प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की शुरुआत की थी। उन्होंने 'IB 71' की घोषणा कर कहा था कि इसके जरिए वह प्रोडक्शन की दुनिया में एक अद्भुत सफर तय करने जा रहे हैं।
अनुपम ने भी जताई खुशी
अनुपम कहते हैं, "ऐतिहासिक परिणामों को बताने वाली 'IB 71' में शामिल होकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह एक ऐसी कहानी है, जिस पर बहुत बढ़िया रिसर्च की गई है। जिस समय की यह फिल्म है, उस वक्त मैं टीनएजर था।" निर्देशक संकल्प रेड्डी ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हमारे साथ जुड़ गए हैं। अनुपम जी के साथ काम करने का हर एक निर्देशक का सपना होता है।"
सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म की कहानी
एक्शन ड्रामा फिल्म 'IB 71' की काहनी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी। सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों को युद्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की थी। इस फिल्म में विद्युत एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाने जा रहे हैं।