12 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहीं शिल्पा, शेयर की 'निकम्मा' के सेट से तस्वीर
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन शिल्पा ने लंबे समय से फिल्मों से दूरी बना रखी थी। वहीं, लगातार फैन्स उनको फिल्म में देखने के लिए उत्साहित थे। ऐसे में फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, शिल्पा फिल्मों में वापसी कर रही हैं। शिल्पा ने शूटिंग शुरू भी कर दी है। शिल्पा ने इसकी जानकारी अपनी आने वाली फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर कर दी है।
'निकम्मा' में नजर आएंगी शिल्पा
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'सेट पर वापसी। 'निक्कमा' में अवनी के रोल में, बता नहीं सकती मैंने सेट्स को कितना मिस किया। हम बहुत मजा करने वाले हैं।'
'निकम्मा' के सेट पर शिल्पा
शिल्पा के किरदार का नाम होगा अवनी
जानकारी के मुताबिक, 'निकम्मा' में शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी और यूट्यूब स्टार शर्ली सेठिया भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन शब्बीर खान कर रहे हैं। शिल्पा के रोल का नाम इसमें अवनी होगा। इस फिल्म से शर्ली, बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि, शिल्पा का किरदार इसमें कैसा होगा, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। यकीनन शिल्पा को लंबे समय बाद फिल्मों में देखना काफी दिलचस्प होगा।
कौन हैं अभिमन्यु?
बता दें कि अभिमन्यु, अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं। इससे पहले अभिमन्यु, 'मर्द को दर्द नहीं होता' में नजर आ चुके हैं। 'मर्द को दर्द नहीं होता' एक्शन-कॉमेडी फिल्म थी जिसे वसन बाला ने डायरेक्ट किया था।
अभिमन्यु का इंस्टाग्राम पोस्ट
मुझे एक्टिंग से प्यार- शिल्पा
वहीं, इसके पहले शिल्पा ने फिल्मों में वापसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था, "मुझे एक्टिंग से प्यार है। अगर मैं टेलीविजन में काम नहीं कर रही होती तो मैं फिल्में कर रही होती।" उन्होंने आगे बताया था, "बेटे के जन्म के बाद मैं उसी के साथ रहना चाहती थी इसलिए मैंने फिल्में नहीं की। अगर मैं फिल्में करती तो लंबे समय तक बेटे से दूर रहना पड़ता जिस वजह से मैंने फिल्में नहीं की।"
साल 2007 में आई 'अपने' थी शिल्पा की आखिरी फिल्म
शिल्पा ने लगभग 25 साल पहले अब्बास-मस्तान की फिल्म 'बाजीगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ काजोल और शाहरुख खान दिखाई दिए थे। इसके बाद शिल्पा ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। शिल्पा की आखिरी रिलीज़ साल 2007 में आई 'अपने' थी। इसमें सनी देओल और धर्मेंद्र भी अहम रोल में दिखाई दिए थे। पिछले साल उन्होंने 'हियर मी लव मी' के जरिए डिजिटल में डेब्यू भी किया था।
रियलिटी शोज की जज रह चुकी हैं शिल्पा
शिल्पा ने 'अपने' के बाद भले ही कोई फिल्म न की हो, लेकिन वह 'ओम शांति ओम', 'दोस्ताना' और 'ढिस्कियाऊं' में स्पेशल स़ॉन्ग्स में नजर आ चुकी हैं। वह डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' को जज कर चुकी हैं। इसके अलावा वह सोनी के रियलिटी शो 'सुपर डांसर्स- चैप्टर 3' की जज भी रह चुकी हैं। शिल्पा रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' की विजेता भी रह चुकी हैं। इसी कॉन्सेप्ट पर 'बिग बॉस' आधारित है।