Page Loader
अपने शरीर से नफरत करने लगी थीं विद्या बालन, खुद बताई वजह

अपने शरीर से नफरत करने लगी थीं विद्या बालन, खुद बताई वजह

Mar 08, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री विद्या बालन ने यूं तो अपनी एक्टिंग से पर्दे पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है, लेकिन अपने वजन को लेकर वह लोगों के निशाने पर रही हैं। विद्या हमेशा से इस मुद्दे पर मुखर रही हैं। हाल ही में उन्होंने फिर इस पर बात की और बताया कि एक वक्त वह अपने शरीर से नफरत करने लगी थीं क्योंकि उनका बढ़ा वजन राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था। आइए जानते हैं विद्या ने और क्या कुछ कहा?

बयान

मेरा वजन एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया: विद्या

एक इंटरव्यू में विद्या ने कहा, ''एक समय मैं अपने शरीर से नफरत करने लगी थी। मैं इसे स्वीकार नहीं कर पा रही थी।'' विद्या बोलीं, ''मेरा बढ़ा वजन एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था। हालांकि धीरे-धीरे मैं इससे उबरी। अब मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं।'' विद्या ने कहा, ''मेरे लिए जरूरी यह है कि मैं उस मुश्किल दौर से गुजरी और मैंने क्या किया।''

मार्गदर्शन

समझाने वाला कोई नहीं था- विद्या

विद्या ने आगे कहा, ''यह सार्वजनिक तौर पर था और बहुत ही अपमानजनक भी था।'' उन्होंने कहा, ''मैं एक गैर-फिल्मी परिवार से आती हूं। मुझे यह बताने वाला कोई नहीं था कि कोई भी चरण अंतिम नहीं होता।'' विद्या ने कहा, ''मैं हमेशा से एक मोटी लड़की थी। ऐसा नहीं कहूंगी कि मेरा बढ़ता वजन मुझे परेशान नहीं करता, लेकिन मैंने यह ये सब झेलते हुए एक लंबा सफर तय किया है। अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं।''

समस्या

हार्मोन असंतुलन की समस्या से जूझती आ रही हैं विद्या

विद्या ने कहा, ''मुझे हार्मोन असंतुलन की समस्याएं रही हैं। जब लोग मेरी आलोचना करते थे तो मुझे लगता था कि मेरा शरीर मेरे जीवन की सबसे बड़ी समस्या है।'' उन्होंने कहा, ''हमेशा अच्छा दिखने का दबाव बना रहता था। बहुत गुस्सा आता था। मैं हताश हो जाती थी।'' विद्या ने बताया, ''आज मैं जैसी भी हूं, मैंने खुद को स्वीकार कर लिया है। मैं यह समझ गई हूं कि मैं अपने शरीर की वजह से ही जिंदा हूं।''

स्वीकृति

विद्या की 'डर्टी पिक्चर' को मम्मी-पापा से मिली हरी झंडी

फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' ने विद्या की किस्मत बदल दी थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। अपने इस इंटरव्यू में विद्या ने बताया, ''मैं यह सोचकर परेशान थी और डरी हुई थी कि फिल्म देखने के बाद मेरे माता-पिता की क्या प्रतिक्रिया होगी।'' विद्या ने कहा, ''फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पापा ताली बजा रहे थे तो मम्मी रो पड़ी थीं। दरअसल, वह अपनी बेटी को मरते देख भावुक हो गई थीं।''

भावुक

..जब बॉडी शेमिंग पर बात करते-करते रो पड़ी थीं विद्या

विद्या का बॉडी शेमिंग पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका नाम था 'लेट्स टॉक अबाउट बॉडी शेमिंग।' वीडियो में शुरुआत में मुस्कुराती हुईं विद्या अचानक से बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए रोने लगती हैं। वह एक रैप के जरिए अपनी बात कहने की कोशिश कर रही थीं। उनका कहना था कि किसी को भी किसी के शरीर को लेकर कभी कमेंट पास नहीं करना चाहिए और ना ही ऐसे किसी का मजाक उड़ाना चाहिए।

वर्कफ्रंट

'शेरनी' की शूटिंग में व्यस्त हैं विद्या

विद्या इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म 'शेरनी' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें वह वन अधिकारी का एक दिलचस्प किरदार अदा करती दिखेंगी। फिल्म 'शेरनी' बाघिन अवनि की कहानी है, जिसे नवंबर 2018 में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में गोली मार दी गई थी। यह फिल्म वन अधिकारी और कर्मचारियों की कहानी है, जो इस ऑपरेशन का हिस्सा थे। पिछली बार विद्या को 'मिशन मंगल', 'नटखट' और 'शकुंतला देवी' जैसी फिल्मों में देखा गया था।

जानकारी

विद्या की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' ने कमाया दुनिया भर में नाम

विद्या की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' पिछले महीने एकेडमी अवॉर्ड्स 2021 की रेस में शामिल हुई है। बेस्ट ऑफ इंडिया शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 'नटखट' को विजेता घोषित किया गया था। इसके साथ ही ये फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड भी जीत चुकी है।