विद्या बालन की 'नीयत' का पहला गाना 'फरेबी' रिलीज, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'नीयत' को लेकर खबरों में हैं।
अब निर्माताओं ने सोमवार को 'नीयत' का पहला गाना 'फरेबी' जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
विद्या ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम गाना 'फरेबी' साझा किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक ऐसा ट्रैक जो आपको सबकी नीयत पर सवाल उठाने पर मजबूर कर देगा। फरेबी गाना अभी रिलीज हुआ।'
नीयत
7 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'नीयत' एक मर्डर-मिस्ट्री है, जिसका निर्देशन अनु मेनन ने किया है।
यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसमें विद्या के अलावा नीरज काबी, राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, मीता वशिष्ठ और प्राजक्ता कोली जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसमें विद्या जासूस बन हत्या की गुत्थी सुलझाती नजर आई थीं।