
विद्या बालन ने शुरू की अपनी नई फिल्म 'जलसा' की शूटिंग, देखें वीडियो
क्या है खबर?
विद्या बालन पिछली बार फिल्म 'शेरनी' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बेहद सराहा। यही वजह है कि उनकी आगामी फिल्मों को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं।
जल्द ही विद्या फिल्म 'जलसा' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शेफाली शाह भी दिखेंगी। अब उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
विद्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पोस्ट
विद्या ने कहा- 2022 में होगा जलसा
विद्या ने वीडियो में 'जलसा' की एक झलक दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सुरेश त्रिवेणी और शानदार अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। 2022 में जलसा होगा। एक खास कहानी के लिए तैयार रहें। 'जलसा' की शूटिंग शुरू हो गई है।'
विद्या के साथ सुरेश त्रिवेणी ने फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में काम किया था। दूसरी तरफ 'शकुंतला देवी' और 'शेरनी' के बाद फिल्म के को-प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा के साथ 'जलसा' विद्या की तीसरी फिल्म होगी।
खुशी
फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं विद्या
विद्या ने कहा, "मैं सुरेश के साथ फिर काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। तुम्हारी सुलु एक अनोखा, मजेदार अनुभव था और मुझे उम्मीद है कि हम 'जलसा' के साथ कुछ खास बनाएंगे। यह एक अद्भुत कहानी है और इसे सबके साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकती।"
उन्होंने कहा, "मैं 'शेरनी' को प्रोड्यूस करने वाले अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के साथ फिर से जुड़कर खुश हूं और शेफाली के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
बयान
फिल्म को लेकर क्या बोले सह-निर्माता भूषण कुमार?
फिल्म के सह निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "मैं जलसा जैसी कहानी से जुड़कर गर्व महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म और खास हो गई है, क्योंकि इससे विद्या बालन और शेफाली शाह जैसी दो बेहतरीन अभिनेत्रियां जुड़ी हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं सुरेश त्रिवेणी के साथ फिर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, वहीं, 'एयरलिफ्ट' और 'बेबी' जैसी फिल्मों के बाद निर्माता विक्रम मल्होत्रा के साथ भी फिर एक नया सफर शुरू करने के लिए तैयार हूं।"
चर्चा
इस फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं विद्या
विद्या फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद विद्या बालन निर्माता तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ दोबारा अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही हैं।
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में विद्या के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी को साइन किया गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें विद्या पहली बार पर्दे पर प्रतीक के साथ इश्क फरमाती दिखेंगी।
वह साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ भी एक फिल्म में काम कर सकती हैं।