
विधु विनोद चोपड़ा की सुपरफ्लॉप थी ये फिल्म, फिर भी अमिताभ बच्चन को भेंट की गाड़ी
क्या है खबर?
विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 12वीं को लेकर चर्चा में बने हुए है, जिसे दर्शकों का दिल जीत लिया है और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
हाल ही में निर्देशक ने बताया कि विक्रांत मैसी अभिनीत इस फिल्म के कुछ सीन उनके साथ घटी घटनाओं से प्रेरित थे।
इसके अलावा निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'एकलव्य' के फ्लॉप होने के बाद भी अमिताभ बच्चन को करोड़ों की गाड़ी भेंट की थी।
बयान
'एकलव्य' के दौरान एक सूटकेस लेकर सेट पर पहुंचे थे अमिताभ- विधु
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान विधु ने 2007 में आई अपनी फिल्म 'एकलव्य' और उसकी शूटिंग के दौरान अमिताभ संग हुए मतभेद के बारे में बात की।
विधु ने बताया कि अमिताभ 2 महीने की शूटिंग के लिए सिर्फ एक सूटकेस लेकर सेट पर पहुंचे थे। जब उनसे सवाल किया गया तो अभिनेता ने बताया कि जया बच्चन ने उन्हें विधु से दूर रहने की सलाह दी है ताकि उनके बीच कोई विवाद न हो।
आभार
आभार जताने के लिए निर्देशक ने भेंट की थी अमिताभ को गाड़ी
इसके आगे विधु कहते हैं कि जया की बात सच निकली और शूटिंग के 10 दिन बाद ही उनका अमिताभ से मतभेद हो गया।
विधु ने कहा, "अभिनेता ने विवाद के बाद भी मुझे झेला और अपने हिस्से की पूरी शूटिंग की, जिसकी मुझे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।"
दरअसल, फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिर भी विधु ने अमिताभ का आभार जताने के लिए उन्हें 4-4.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस गाड़ी भेंट की थी।
जानकारी
5 साल में लिखी गई थी 'एकलव्य' की कहानी
'एकलव्य' विधु का ड्रीम प्रोजेक्ट थी, जिसे लिखने में 5 साल का समय लगा था। उन्होंने अमित जोशी के साथ मिलकर फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट लिखी थी। फिल्म में सैफ अली खान, जिमी शेरगिल, संजय दत्त, विद्या बालन जैसे शानदार सितारे भी शामिल थे।
दृश्य
विधु से प्रेरित थे '12वीं फेल' के सीन
विधु ने इस दौरान '12वीं फेल' को लेकर बताया कि फिल्म में दिखाया गया सूटकेस चोरी होने का सीन उनके साथ असल में हुआ था।
दरअसल, विधु कश्मीर के रहने वाले हैं और ऐसे में जब वह पहली बार मुंबई आए तो यहां के ट्रैफिक और भीड़ को देखकर डर गए।
ऐसे में फिल्म में दिखाए गए विक्रांत के किरदार के ग्वालियर पहुंचने पर सामान चोरी होने और नए शहर के अनुभव को निर्देशक के अनुभव से लिया गया था।
कहानी
कैसी है '12वीं फेल' की कहानी
'12वीं फेल' की कहानी अनुराग पाठक की इसी नाम से लिखी गई किताब से ली गई है।
फिल्म में विक्रांत ने IPS अफसर मनोज शर्मा के किरदार में दिखे हैं और उनके संघर्षों को दिखाते हैं।
फिल्म में मेघा शंकर, अनंत जोशी, अंशुमन पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी भी नजर आए हैं।
5 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 28.50 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है और अभी इसकी कमाई जारी है।