Page Loader
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए तीसरे दिन का कारोबार 
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@VickyVidyaKaWohWalaVideo)

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए तीसरे दिन का कारोबार 

Oct 14, 2024
09:31 am

क्या है खबर?

पिछले लंबे वक्त से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, लेकिन यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए संघर्ष कर रही है। अब 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

कलेक्शन

तीसरे दिन 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.65 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने 5.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6.9 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

कहानी 

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी 

'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की कहानी विक्की (राजकुमार) और विद्या (तृप्ति ) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है और विक्की, विद्या से सच छिपाता है, जिसके बाद विद्या सोचती है कि उसके पति का अफेयर चल रहा है। इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत और शहनाज गिल जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।