'जिगरा' पर भारी पड़ी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', जानिए दोनों फिल्मों की कमाई
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को 2 चर्चित हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। एक 'जिगरा' और एक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो'।
हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों व समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
अब इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई के आंकडे सामने आ गए हैं।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' भले ही 'जिगरा' से आगे रही, लेकिन इन दोनों की कमाई में कुछ खास फर्क नहीं है।
कारोबार
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' और 'मुंज्या' के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है।
साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुंज्या' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'चंदू चैंपियन' ने पहले दिन 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
कमाई
'जिगरा' ने कमाए इतने करोड़
वासन बाला के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट और वेदांग रैना की 'जिगरा' बीते दिन यानी 11 अक्टूबर को रिलीज हुई, जिसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से था। पहले दिन 'जिगरा' उम्मीद के मुकाबले कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इस फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपये है। उस हिसाब से पहले दिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर मात खा गई है।
कहानी
क्या है दोनों फिल्मों की कहानी?
'जिगरा' की कहानी है बहन सत्या (आलिया) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) की। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक हादसे के बाद सत्या अपने भाई अंकुर के लिए एक ऐसा सुरक्षा कवच बन जाती है, जिसे भेद पाना असंभव है।
उधर 'विक्की विद्या...' की कहानी विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी ) पर आधारित है, जो अपनी शादी के बाद पहली रात को यादगार बनाने के लिए वीडियो बनाते हैं, लेकिन वह वीडियो खो जाता है।
अन्य फिल्में
'वेट्टैयन' और 'देवरा' का हाल भी जान लीजिए
बीत 10 अक्तूबर को रिलीज हुई रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टैयन' की कमाई में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।
पहले दिन फिल्म ने 31.7 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं अब शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 'वेट्टैयन' ने गिरावट के साथ 23.8 करोड़ रुपये की कमाई की।
दूसरी ओर जूनियर एनटीआर की 'देवरा' ने दूसरे गुरुवार को 3.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी और दूसरे शुक्रवार को यह महज 2.65 करोड़ रुपये बटोर पाई।