Page Loader
'जरा हटके जरा बचके' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक (तस्वीर: इंस्टा/@vickykaushal09)

'जरा हटके जरा बचके' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देख सकेंगे फिल्म

Jun 02, 2023
04:23 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार (2 जून) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब 'जरा हटके जरा बचके' की OTT रिलीज से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जरा हटके जरा बचके' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। इस फिल्म को आप अगस्त तक OTT पर देख सकेंगे।

विक्की

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

'जरा हटके जरा बचके' की कहानी इंदौर की है, जिसमें विक्की, कपिल की भूमिका तो सारा, सौम्या का किरदार निभा रही हैं। कहानी इन्हीं दोनों के रोमांस से शुरू होती है और कुछ साल बाद उनके जीवन में एक ऐसा मोड़ आता है, जब उनके बीच तलाक की नौबत आ जाती है। कपिल और सौम्या तलाक की अर्जी दाखिल करते हैं, लेकिन वहां एक पेंच फंस जाता है और फिर कहानी तलाक के इर्द-गिर्द ही घूमती है।