Page Loader
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर रायगढ़ किले पहुंचे विक्की कौशल, लिखा- इससे अच्छा मौका नहीं
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर रायगढ़ किले पहुंचे विक्की कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर रायगढ़ किले पहुंचे विक्की कौशल, लिखा- इससे अच्छा मौका नहीं

Feb 19, 2025
04:55 pm

क्या है खबर?

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसमें उन्होंने महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। आज (19 फरवरी) शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती है। इस मौके पर विक्की पहली बार रायगढ़ किले पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही विक्की ने शिवाजी महाराज की जयंती पर लोगों को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

तस्वीरें

विक्की ने साझा की तस्वीरें

विक्की ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह रायगढ़ किले में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'आज छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर मुझे रायगढ़ किले पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं यहां पहली बार आया था और महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता। आप सभी को छत्रपति शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय जिजौ, जय शिवराय, जय शंभु।' विक्की की यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें