Page Loader
विक्की कौशल अभिनीत 'सरदार उधम सिंह' अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
'सरदार उधम सिंह' दशहरा को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

विक्की कौशल अभिनीत 'सरदार उधम सिंह' अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

Sep 13, 2021
10:00 am

क्या है खबर?

विक्की कौशल मौजूदा दौर के लोकप्रिय अभिनेता हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। वह काफी समय से देश के मशहूर क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल में खबर आई थी कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस साल दशहरा के मौके पर यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

रिपोर्ट

16 अक्टूबर को रिलीज हो सकती है फिल्म

पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म 'सरदार उधम सिंह' दशहरा के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'सरदार उधम सिंह' दशहरा के वीकेंड में सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। फिलहाल फिल्म की रिलीज की संभावित तारीख 16 अक्टूबर है। टीम अपनी फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेहद उत्साहित है। पहले यह फिल्म थिएटर में रिलीज करने के लिए बनाई गई थी।"

सूचना

हालात को देखते हुए चुना गया डिजिटल रिलीज का रास्ता

सूत्र ने आगे कहा कि मौजूदा महामारी के हालात को देखते हुए डिजिटल रिलीज का रास्ता चुना गया है। इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2019 में ही खत्म हो चुकी थी। यह फिल्म क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह को केंद्र में रखकर बनाई गई है, जिन्होंने ब्रिटिश अधिकारी माइकल ओ'डायर की साजिश के तहत हत्या कर दी थी। फिल्म में भगत सिंह का किरदार अभिनेता अमोल पाराशर निभाएंगे।

परिचय

कौन हैं 'सरदार उधम सिंह', जिन पर बन रही बायोपिक?

सरदार उधम सिंह वह महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शहीद उधम सिंह ने ब्रिटेन में जाकर लंदन में अंग्रेज अधिकारी माइकल ओ'डायर की हत्या की थी। आपको बता दें कि उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए अंग्रेज अधिकारी की सुनियोजित हत्या की थी। 1940 में उन्हें माइकल ओ'डायर की हत्या के आरोप में फांसी की सजा दे दी गई थी।

बयान

फिल्म के निर्देशक शूजित ने क्या कहा था?

बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' के बारे में बताते हुए निर्देशक शूजित ने कहा था, "मैंने इस घटना को इसलिए चुना, क्योंकि यह स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महत्वपूर्ण क्रांतिकारी योगदानों में से एक है, जिस पर पीढ़ियों से किसी का ध्यान नहीं गया। उधम का संघर्ष और बलिदान आज के दर्शकों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कहानी होगी।" कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है।