'छावा' की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर मंदिर पहुंचे विक्की कौशल, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल पिछले काफी समय से फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म में विक्की को जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अभिनेता अक्षय खन्ना भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इससे पहले विक्की ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद के घृष्णेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
वीडियो
वायरल हो रहा विक्की का वीडियो
विक्की का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घृष्णेश्वर मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव मंत्र का भी जाप किया।
'छावा' की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशन की कमान लक्ष्मण उतेकर ने संभाली है तो वहीं दिनेश विजान फिल्म के निर्माता हैं।
इसमें विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#Chhaava kicks off its Pan-India promotional tour in Chhatrapati Sambhajinagar! #VickyKaushal seeks divine blessings at Shri Grishneshwar Jyotirlinga, invoking the strength of Lord Shiva before embarking on this epic journey. #ChhaavaOnFeb14 pic.twitter.com/jj5hIP7fhc
— Atul Mohan (@atulmohanhere) February 6, 2025