
नागपुर दंगों के लिए 'छावा' और विक्की कौशल को दोष देने वालों पर भड़के प्रशंसक
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' 1 एक महीने से सिनेमाघरों में दहाड़ मार रही है। रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से जमी हुई है।
एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, वहीं बीते दिन नागपुर में इसे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
अब इस मामले में विक्की के प्रशंसक उनके समर्थन में आ गए हैं।
वजह
नागपुर में भड़की हिंसा का कारण क्या है?
'छावा' की रिलीज के बाद एक वर्ग ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर डाली है।
इसे लेकर नागपुर में हिंसा भड़क उठी। इस दौरान कई वाहन फूंक दिए गए। पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
कुछ लोग इसके लिए विक्की और उनकी फिल्म 'छावा' पर दोष मढ़ रहे हैं। यहां तक कि कुछ ने 'छावा' को प्रोपेगेंडा फिल्म बताकर विक्की का बायकॉट करने की मांग उठाई, जिसके बाद अभिनेता के प्रशंसकों का पारा चढ़ गया।
समर्थन
क्या बोले विक्की के समर्थक?
विक्की के समर्थकों का मानना है कि यह फिल्म हिंसा नहीं भड़काती, बल्कि विश्वासघात को सामने लाती है।
एक फैन ने लिखा, 'नागपुर हिंसा का जिम्मेदार छावा को ठहराया जा रहा है, जबकि इसका इससे कोई लेना-देना नहीं। सिनेमा को सिनेमा की तरह देखें। इसका मकसद औरंगजेब के खिलाफ नफरत फैलाना नहीं है।'
एक ने लिखा, 'नागपुर की घटना के लिए विक्की कौशल को दोषी ठहराने वाले लोग एक बात साबित करते हैं - सामान्य ज्ञान अब सामान्य नहीं रहा।'
सवाल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से पूछा ये सवाल
एक फैन ने लिखा, 'विक्की और छावा के निर्माताओं को नागपुर दंगों के लिए दोषी ठहराया जा रहा है। योजना बनाने वाले और दंगाइयों को दोषी ठहराओ।'
एक अन्य यूजर ने तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, 'सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी क्यों दी? नरेंद्र मोदी और फडणवीस ने इस फिल्म की प्रशंसा क्यों की?'
एक ने लिखा, 'नागपुर हिंसा के लिए विक्की को दोषी ठहराने वाले दिमागहीन हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
People blaming Vicky Kaushal for the Nagpur incident just proves one thing—common sense isn’t common anymore!
— Shreyasi Sinha (@ShreyasiSinhas) March 18, 2025
मांग
विक्की की सुरक्षा की मांग
एक कमेंट है, 'विक्की की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए। कोई भी बॉलीवुड वाला आकर उनका समर्थन नहीं करेगा, क्योंकि वह अपने दम पर खड़े हैं।'
एक लिखते हैं, 'जिस तरह से विक्की को एक ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए दोषी ठहराया जाता है, उनसे नफरत की जाती है और उन्हें निशाना बनाया जाता है और एक खास वर्ग यह आरोप लगाता है कि उनकी भूमिका के कारण नागपुर में हिंसा हुई - यही लोगों की घटिया मानसिकता का नतीजा है।'
नाराजगी
तहसीन पूनावाला भी भड़के
दंगों के लिए विक्की को दोषी ठहराने वालों की राजनीतिक विश्लेषक और 'बिग बॉस 13' से लोकप्रिय हुए तहसीन पूनावाला ने भी आलोचना की है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'नागपुर दंगों के लिए 'छावा' को दोषी ठहराना बेहद निंदनीय है, जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का शानदार किरदार अदा किया है। कला- चाहे वह फिल्म हो, किताब हो या कोई और रचनात्मक अभिव्यक्ति- हिंसा भड़काने की ताकत नहीं रखती। यह समाज के लिए एक आईना मात्र है, माचिस नहीं'।
जानकारी
कितनी कमाई कर चुकी 'छावा'?
बात करें 'छावा' की तो लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की ने लीड रोल किया है। रश्मिका मंदाना येसुबाई की भूमिका में हैं, वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है। फिल्म भारत में 567.80 करोड़ रुपये कमा चुकी है।