
बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का 33वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल?
क्या है खबर?
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' पिछले काफी समय से चर्चा में है। 14 फरवरी को रिलीज हुई उनकी यह फिल्म पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
पांचवें सप्ताह में भी फिल्म का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है।
अब 'छावा' के 33वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए बताते हैं फिल्म ने मंगलवार को कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'छावा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के 33वें दिन यानी पांचवें मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 567.80 करोड़ रुपये हो गया है।
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने अब तक 764 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
छावा
पीरियड ड्रामा फिल्म है 'छावा'
'छावा' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जो विक्की की पिछली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के निर्देशक थे।
इसमें विक्की की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।
औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।