बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की 'छावा' बनी 100 करोड़ी, तीसरे दिन भी सिनेमाघरों में मचाया तहलका
क्या है खबर?
विक्की कौशल काफी समय से फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
आलम यह है कि केवल 3 में इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
आइए बताते है 'छावा' ने तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
'छावा' ने 3 दिन में कमाए 116.5 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 48.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 116.5 करोड़ रुपये हो गया है।
'छावा' ने 31 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 37 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
गौरतलब है कि इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
छावा
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'छावा' में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। फिल्म में मुगल तानाशाह औरंगजेब के खिलाफ मराठा साम्राज्य की रक्षा के लिए उनके वीर संघर्ष को दर्शाया गया है।
छत्रपति संभाजी बन विक्की पर्दे पर छा गए हैं। औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' में रश्मिका मंदाना भी हैं। आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी फिल्म का हिस्सा हैं।