'छावा' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल, 2025 की इन फिल्मों को चटाई धूल
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेता विक्की कौशल फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। वैलेंटान डे यानी 14 फरवरी को उनकी स फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म को दर्शकोंं से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली।
हालांकि, विक्की को अभिनय के मामले में दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी 10 में से 10 नंबर दिए।
फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही ऐसी दहाड़ लगाई है कि इस साल रिलीज हुईं कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कमाई
पहले दिन फिल्म ने कमाए 31 करोड़ रुपये
'छावा' ने रिलीज होते ही कमाल कर दिया है। इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। साथ ही साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की है।
छावा' ने साल 2025 में रिलीज हुई साउथ से लेकर बॉलीवुड की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है
अन्य फिल्में
इन 8 फिल्मों को छोड़ा पीछे
साउथ के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म 'विदामुयार्ची' का ओपनिंग डे कलेक्शन 26 करोड़ रुपये था।
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने पहले दिन 15.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
नागा चैतन्य की 'थंडेल' ने 11.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। 'देवा' ने पहले दिन 5.5 करोड़, 'बैडएस रविकुमार' ने 2.75 करोड़, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने 2.5 करोड़, 'आजाद' ने 1.5 करोड़ रुपये तो 'लवयापा' ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
रिकॉर्ड
विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
विक्की ने अपने फिल्मी करियर में केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। उनकी किसी भी फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई नहीं की।
विक्की की ब्लाॅकबस्टर फिल्म 'उरी' ने तक पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था।
उनकी फिल्म 'राजी' ने पहले दिन 7.53 करोड़ रुपये तो 'सैम बहादुर' ने 5.75 करोड़, 'जरा हटके जरा बचके' ने 5.49 करोड़ तो पिछली फिल्म 'बैड न्यूज' ने पहले दिन 8.62 करोड़ रुपये कमाए थे।
अकिअ
'छावा' की कहानी और कलाकार
'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की कहानी है, जिनकी भूमिका विक्की ने निभाई है।
इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का दमदार किरदार निभाया है। उन्हें भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
छावा में रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई है।
उम्मीद की जा रही है कि 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म वीकेंड में ही अपना बजट निकाल लेगी।