बॉक्स ऑफिस: 'छावा' की कमाई की रफ्तार धीमी, कारोबार 500 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'छावा' ने तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है।
इस फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है, जिसके बारे में खुद निर्माता-निर्देशक ने नहीं सोचा होगा। रिलीज के 18 दिन बाद भी इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है।
अब फिल्म के 19वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।
कमाई
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छावा' ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 472 करोड़ रुपये हो गया है।
विक्की औक रश्मिका के अलावा 'छावा' में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी।
छावा
विक्की के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है 'छावा'
'छावा'साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है, वहीं यह विक्की के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन चुकी है, जबकि पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सबसे ऊपर थी।
महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है।