'छावा' ने 16वें दिन बॉक्स ऑफिस पर लगाई लंबी छलांग, 500 करोड़ से बस इतनी दूर
क्या है खबर?
विक्की कौशल और उनकी फिल्म 'छावा' ने अपने शानदार प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया है। इस फिल्म को उम्मीद से कहीं ज्यादा सफलता मिली है, जिसके बारे में खुद निर्माता-निर्देशक ने नहीं सोचा होगा।
रिलीज के 15 दिन बाद भी इसका बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। फिल्म के 16वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
आइए जानते हैं अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये कमा चुकी है 'छावा'।
कारोबार
16वें दिन कमाए 21 करोड़
'छावा' ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए थे और फिल्म ने पहले हफ्ते कुल 219.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180 करोड़ कमाए, वहीं 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया और 16वें दिन इसने बड़ी छलांग लगाते हुए 21 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ भारत में फिल्म का कारोबार 434.25 करोड़ रुपये हो गया है और अब जल्द ही यह 500 करोड़ी क्लब में भी एंट्री करने वाली है।
रिकॉर्ड
विक्की की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म
'छावा'साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है, वहीं यह विक्की के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन चुकी है, जबकि पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सबसे ऊपर थी।
'छावा' में विक्की के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी।
कहानी
फिल्म में दिखी छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी
तमाम विवादों और विरोध के बावजूद इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर दस्तक देते ही तबाही मचा दी थी। फिल्म ने मात्र 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था।
छत्रपति संभाजी महाराज के गौरव और साहस को बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों को काफी पसंद आया, वहीं विक्की ने इस भूमिका में चार चांद लगा दिए। इसका क्लाइमेक्स सीन इतना भावुक कर देने वाला था कि दर्शक रो पड़े।
क्रेजी
'क्रेजी' की कमाई बढ़ी
'छावा' की आंधी के बीच बीते शुक्रवार को 'तुम्बाड' वाले सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' भी रिलीज हुई। इस फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले काफी हो रही थी, लेकिन पहले दिन फिल्म ने कोई बड़ा कमाल बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया।
1 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता ख्नोलने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 1 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की। इसी के साथ इसकी कुल कमाई भारत में 2 करोड़ 15 लाख रुपये हो गई है।