'क्रेजी' का नया गाना 'गोली मार भेजे में' जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
ग्रीश कोहली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'क्रेजी' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि 'तुम्बाड', 'दहाड़' और 'महारानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सोहम शाह इसके हीरो हैं।
यह फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'क्रेजी' का नया गाना 'गोली मार भेजे में' जारी कर दिया है।
क्रेजी
गुलजार ने लिखे हैं बोल
'गोली मार भेजे में' गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं, वहीं इसे विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया है। सोहम ने फिल्म का निर्माण मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ किया है। फिल्म की कहानी ग्रीश कोहली ने लिखी है।
बता दें कि 'क्रेजी' में सोहम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। उनके किरदार का नाम अभिमन्यु सूद है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
'CRAZXY': ILA ARUN - SOHUM SHAH COLLABORATE FOR NEW SONG… 28 FEB 2025 RELEASE... Ahead of its release this Friday, the makers of #Crazxy have unveiled the second promotional song: #GoliMaarBhejeMein.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2025
Featuring #IlaArun and #SohumShah.
🔗: https://t.co/srQTZT4El9#SohumShah |… pic.twitter.com/MCzdtHfZ2i