Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'बैड न्यूज' ने पार किया 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
'बैड न्यूज' ने पार किया 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'बैड न्यूज' ने पार किया 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Jul 25, 2024
09:35 am

क्या है खबर?

आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'बैड न्यूज' को सिनेमाघरों में रिलीज का एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और यह दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। भले ही फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है, लेकिन विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब 'बैड न्यूज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस

छठे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये 

अब 'बैड न्यूज' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, छठे दिन यानी बुधवार को इस फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.20 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें 'बैड न्यूज' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'BADNEWZ' कोड का इस्तेमाल करना होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट