'बैड न्यूज' के कारोबार में फिर हुआ इजाफा, फिल्म ने 9 दिन में कितनी की कमाई?
पिछले काफी समय से विक्की कौशल अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म पहले ही दिन से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। खासकर विक्की अपने शानदार अभिनय के चलते खूब वाहवाही लूट रहे हैं। फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है। दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। आइए जानें ये 9 दिन में कितने करोड़ रुपये कमा चुकी है।
50 करोड़ी बनने वाली है फिल्म
'बैड न्यूज' 19 जुलाई को रिलीज हुई थी। हालांकि, पिछले 2 दिन में फिल्म की कमाई घटती नजर आई थी, लेकिन दूसरे शनिवार को एक बार फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हुआ है। सैकनिल्क के मुताबिक, बैड न्यूज' ने रिलीज के 9वें दिन कुल 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 48.25 करोड़ रुपए हो गया है यानी फिल्म 50 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है।
फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से खोला था अपना खाता
सैकनिल्क के आंकड़ों पर नजर डाले तो 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.3 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.15 करोड़ और चौथे दिन 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'बैड न्यूज' ने पांचवें दिन 3.75 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.75 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
'बैड न्यूज' की कहानी भी जान लीजिए
'बैड न्यूज' की कहानी तृप्ति डिमरी के किरदार सलोनी बग्गा पर आधारित है, जो हेट्रोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन से पीड़ित है। इस स्थिति के कारण जुड़वा बच्चे एक ही मां से पैदा होते हैं, लेकिन उनके जैविक पिता अलग-अलग होते हैं। अखिल चड्ढा और गुरबीर सिंह का किरदार विक्की और एमी विर्क ने निभाया है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। नेहा धूपिया और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा है।
इन 2 फिल्मों से प्रभावित हुई 'बैड न्यूज' की कमाई
फिल्म को सबसे ज्यादा चुनौती रिलीज का 1 महीना पूरा कर चुकी प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से मिल रही है। यह अब भी अच्छी कमाई कर रही है। इसके अलावा जो दूसरी फिल्म 'बैड न्यूज' का खेल बिगाड़ने आई है, वो है 'डेडपूल एंड वूल्वरिन', जिसने भारत में दमदार शुरुआत की है और जो रिलीज के 2 दिन में ही 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इन दोनाें फिल्मों से 'बैड न्यूज' की कमाई प्रभावित हुई है।