बॉक्स ऑफिस: 8वें दिन और घटी 'बैड न्यूज' की कमाई, 50 करोड़ से कितने कदम दूर?
अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला था। इसकी दमदार शुरुआत देख लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पहले ही हफ्ते में पार कर लेगी, लेकिन फिल्म ने अपनी रिलीज को पहला हफ्ता पूरा कर लिया और दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अब तक 50 करोड़ी नहीं बन पाई है। आइए फिल्म का कुल कारोबार जानें।
फिल्म अब तक कर चुकी कुल इतना कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक 'बैड न्यूज' ने रिलीज के 8वें दिन 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके बाद 'बैड न्यूज' का 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 45 करोड़ रुपये हो गया है। 7वें दिन इस फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले हफ्ते में इसने कुल 42.85 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। उम्मीद है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आएगा।
'बैड न्यूज' ने 1 हफ्ते में इन फिल्मों को चटाई धूल
बता दें कि 'बैड न्यूज' ने अपने पहले हफ्ते में अक्षय कुमार की 'सरफिरा' सहित कई हालिया रिलीज फिल्मों से बेहतर कारोबार किया है। 'सरफिरा' ने जहां अपने पहले हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर केवल 18.75 करोड़ रुपये ही कमाए, वहीं कार्तिक आर्यन की स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' ने अपना पहले हफ्ते में 35.25 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने पहले हफ्ते में 24.45 करोड़ रुपये कमाए थे।
'बैड न्यूज' की कहानी और कलाकार
'बैड न्यूज' में विक्की के अलावा एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। नेहा धूपिया, शीबा चड्डा और अनन्या पांडे भी इसका हिस्सा हैं। यह विक्की, एमी और तृप्ति की साथ में पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी 'हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन' नाम की एक दुर्लभ गर्भावस्था पर आधारित है, जो लाखों में एक के साथ होती है। फिल्म में खासतौर से विक्की के अभिनय की खूब तारीफ हुई है।
20 लाख भी नहीं कमा रही 'सरफिरा'
साल 2024 अक्षय कुमार के लिए बहुत खराब जा रहा है। उनकी फिल्में पिछले कुछ समय से अच्छी कमाई नहीं कर पा रही हैं। उनकी फिल्म 'सरफिरा' की बात करें तो इसकी कमाई पिछले कुछ दिनों से इतनी गिर गई है कि अब इसके लिए 20 लाख कमाना भी मुश्किल होता नजर आ रहा है। फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसका 15 दिनों का कुल कलेक्शन 22.79 करोड़ रुपये हो गया है।