Page Loader
गुरु दत्त की बायोपिक में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल, बातचीत शुरू
गुरु दत्त की बायोपिक के हीरो बने विक्की कौशल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vickykaushal09)

गुरु दत्त की बायोपिक में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल, बातचीत शुरू

May 30, 2025
02:25 pm

क्या है खबर?

काफी समय से दिवंगत अभिनेता और निर्माता-निर्देशक गुरु दत्त की जिंदगी को बड़े पर्दे पर लाने की चर्चा हो रही है। अब अल्ट्रा मीडिया के CEO और निदेशक रजत अग्रवाल ने गुरु दत्त की बायोपिक पर मुहर लगा दी है। उन्होंने बताया कि दिवंगत अभिनेता की बायोपिक पर चर्चा शुरू हो चुकी है। साथ ही रजत ने खुलासा किया कि अभिनेता विक्की कौशल इस बायोपिक के लिए उनकी पहली पसंद हैं। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।

बयान

पहले नंबर पर विक्की कौशल

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में रजत ने कहा, "मैं गुरु दत्त की बायोपिक बना रहा हूं। हालांकि, बायोपिक बनाना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि किसी भी इंसान की महानता और उपलब्धियों को दिखाने के लिए मेहनत करनी होती है।" जब रजत से पूछा गया कि वे किस अभिनेता को गुरु दत्त के किरदार में देखना चाहते हैं तो उन्होंने विक्की कौशल का नाम लिया। उन्होंने बताया की गुरु दत्त के किरदार को विक्की अच्छी तरह निभा सकते हैं।

फिल्में

इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं गुरु दत्त

गौरतलब है कि गुरु दत्त ने साल 1951 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजी' से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। कई फिल्मों का निर्देशन करने के बाद उन्होंने 1955 में फिल्म 'आर पार' से अभिनेता के तौर पर भी बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया। उन्होंने अपने करियर में 'मिस्टर एंड मिसेज 55', 'सैलाब', 'पियासा', 'कागज के फूल', 'चौदहवीं का चांद' और 'साहिब बीवी और गुलाम' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं।