गुरु दत्त की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहते हैं आमिर खान, मेगाबजट में बनेगी फिल्म!
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के फैंस काफी समय से उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार वह 2018 में यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखे थे। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। आने वाले समय में आमिर की झोली में कुछ शानदार प्रोजेक्ट्स हैं। अब खबर आई है कि आमिर को दिवंगत अभिनेता और निर्माता-निर्देशक गुरुदत्त की बायोपिक में भी देखा जा सकता है।
सालों की तैयारी के बाद बनाई जा रही है गुरु दत्त की बायोपिक
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्मकार भावना तलवार गुरु दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म को उनके पति शीतल तलवार द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भावना पिछले कई सालों से गुरु दत्त की बायोपिक पर काम कर रही हैं। अब आखिरकार उन्होंने अपना खत्म कर लिया और वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रही हैं।
मेगाबजट में बनाई जा रही है फिल्म
फिलहाल इस फिल्म के लिए स्टार कास्ट तय नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि आमिर ने इस फिल्म में गुरु दत्त का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो आने वाले समय में आमिर को पर्दे पर गुरु दत्त की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म को मेगाबजट में बनाया जा सकता है। इसके लिए करीब 120 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।
बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं गुरु दत्त
गौरतलब है कि गुरु दत्त ने 1951 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजी' से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। कई फिल्मों का निर्देशन करने के बाद उन्होंने 1955 में फिल्म 'आर पार' से अभिनेता के तौर पर भी बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया। उन्होंने अपने करियर में 'मिस्टर एंड मिसेज 55', 'सैलाब', 'पियासा', 'कागज के फूल', 'चौदवी का चांद' और 'साहिब बीवी और गुलाम' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं।
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर की आगामी फिल्मों पर बात करें तो वह 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और मोना सिंह भी अहम किरदारों में दिखेंगी। यह फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।