विक्की कौशल ने बॉलीवुड में पूरे किए 8 साल, बोले- मुझसे बेहतर फिल्मों की उम्मीद करें
फिल्म 'मसान' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले विक्की कौशल का नाम भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार है। इसके बाद विक्की ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया। विक्की 'लस्ट स्टोरी', 'जुबान' 'संजू', 'मनमर्जियां', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गोविंदा मेरा नाम' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अब विक्की ने भारतीय सिनेमा में 8 साल पूरे कर लिए हैं।
मैं अच्छा काम करना चाहता हूं- विक्की
हिंदुस्तान टाइम्स को विक्की ने बताया, "जब स्टारडम की बात आती है तो हम इसे हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि स्टारडम हमें दर्शकों द्वारा दिया जाता है। इसके साथ आने वाले दबाव और जिम्मेदारियां अगर सही तरीके से ली जाएं तो यह आपको एक कलाकार और इंसान के रूप में विकसित होने में मदद करेगी। मैं चाहता हूं कि यह दबाव मुझपर बना रहे। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं और दर्शक मुझसे अच्छी फिल्मों की उम्मीद करें।"