
विक्की कौशल ने किया अपनी नई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' का ऐलान, दिखेंगी ये दो हसीनाएं
क्या है खबर?
शादी की खबरों के बीच अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म के पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि यह शानदार होने वाली है।
फिल्म में विक्की के साथ भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म का नाम है 'गोविंदा नाम मेरा'। फिल्म को बना रहे हैं करण जौहर। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा कर दी है।
आइए जानते हैं इससे जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
घोषणा
10 जून को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
विक्की की नई फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में उनके साथ कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर फीमेल लीड में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं, जबकि लेखक-निर्देशक शशांक खैतान हैं।
फिल्म में विक्की के किरदार का नाम गोविंदा वाघमरे है। पोस्टर पर विक्की मस्तीभरे डांस का एक स्टेप करते दिख रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'तेवर है झकास, डांस है क्लास, पर लाइफ? लाइफ है एकदम उलझी हुई। 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में मिलिए।'
मुलाकात
विक्की ने शेयर किया ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड का पोस्टर
इसके बाद विक्की ने कियारा आडवाणी का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'इन्हें देखकर अगर प्यार नहीं होगा तो फिर क्या होगा। गोविंदा की गर्लफ्रेंड से मिलिए।' हालांकि, किरदार की इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कियारा के साथ विक्की की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की एक कहानी में साथ काम कर चुके हैं। अब दोनों फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
जानकारी
भूमि के किरदार को लेकर विक्की ने कही ये बात
'गोविंदा नाम मेरा' में तीसरी किरदार हैं भूमि पेडनेकर। साड़ी में लिपटी चौंकने का भाव चेहरे पर लिए भूमि के किरदार से मिलवाते हुए विक्की ने लिखा, 'इनके लिए क्या ही बोलें। कम ही बोलें तो अच्छा है।'
पोस्टर में लिखा है कि भूमि फिल्म में विक्की की पत्नी का किरदार निभाएंगी।
भूमि के साथ भी विक्की की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1- द हॉन्टेड शिप' में साथ काम कर चुके हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं विक्की
विक्की निर्देशक शशांक खैतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह भारत के महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' का हिस्सा हैं।
फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में वह मानुषी छिल्लर के साथ काम कर रहे हैं।
विक्की फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं।
चर्चा
कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं विक्की
बीते कुछ दिनों से विक्की अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवाली पर उनके रोका करने की खबरें भी सामने आई हैं।
बताया गया है कि रोका सेरेमनी की रस्में निर्देशक कबीर खान के घर पर हुई हैं। इस समारोह में दोनों सितारों के परिवारवाले शामिल रहे।
चर्चा है कि विक्की-कैटरीना दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान स्थित सवाई माधेपुर के एक रिसॉर्ट सेंसस फोर्ट बारवारा में सात फेरे लेने वाले हैं।