
'छावा' की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने नहीं की थी बातचीत
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
इस फिल्म में विक्की की जोड़ी पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। अक्षय खन्ना भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। आजकल तीनों कलाकार फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं।
अब 'छावा' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की और अक्षय ने एक-दूसरे से कभी बातचीत नहीं की।
बयान
शूटिंग के दौरान दोनों का कोई संवाद नहीं हुआ- निर्देशक
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में लक्ष्मण ने खुलासा किया कि 'छावा' में फेस-ऑफ से पहले विक्की और अक्षय पहले कभी नहीं मिले थे। दोनों ने एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखा था।
उन्होंने कहा, "पूरी शूटिंग के दौरान विक्की और अक्षय ने एक-दूजे से बातचीत नहीं की। जिस दिन उनका एक साथ सीन शूट होना था, उसी दिन वह पहली बार एक-दूसरे से मिले और वह भी किरदारों के तौर पर। दोनों का कोई संवाद नहीं हुआ।"
छावा
14 फरवरी को रिलीज होगी विक्की की यह फिल्म
'छावा' में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अक्षय फिल्म में मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाएंगे।
रश्मिका फिल्म में छत्रपती संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येशूबाई की भूमिका में नजर आएंगी।
यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।
'जरा हटके जरा बचके' के बाद 'छावा' लक्ष्मण और विक्की के बीच दूसरा सहयोग है।