Page Loader
'VD12' से विजय देवरकोंडा की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
विजय देवरकोंडा की 'VD12' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: एक्स/@TheDeverakonda)

'VD12' से विजय देवरकोंडा की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Aug 02, 2024
02:39 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'VD12' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के शीर्षक का ऐलान अभी नहीं हुआ है। अब 'VD12' से विजय की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। विजय की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी।

VD12

28 मार्च, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

विजय की 'VD12' अगले साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की 60 प्रतिशत शूटिंग पूर हो गई है। पोस्टर साझा करते हुए विजय ने कैप्शन में लिखा, 'उसकी किस्मत उसका इंतजार कर रही है। गलतियां। खून-खराबा। सवाल। पुनर्जन्म। 28 मार्च, 2025।' यह फिल्म अभिनेता के किरदार की गलतियों और खूब खराबे के बाद पुनर्जन्म पर आधारित हो सकती है। नागा वामसी एस और साई सौजन्या इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर