Page Loader
वरुण तेज और नोरा फतेही की पैन-इंडिया फिल्म 'मटका' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर जारी 
वरुण तेजा की 'मटका' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: ट्विटर/@IAmVarunTej)

वरुण तेज और नोरा फतेही की पैन-इंडिया फिल्म 'मटका' को मिली रिलीज तारीख, नया पोस्टर जारी 

Oct 01, 2024
03:50 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज पिछले लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म 'मटका' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब 'मटका' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। इसके साथ फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें वरुण का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।

मटका 

14 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म 

'मटका' 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है। यह वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जो करुणा कुमार के निर्देशन में बन रही है। 'मटका' में मीनाक्षी चौधरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी। यह 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए नया पोस्टर