वरुण तेज और नोरा फतेही की 'VT14' को मिला नाम, पहला पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'VT14' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।
इसमें उनकी जोड़ी बॉलीवुड की मशहूर मॉडल, डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है।
अब वरुण और नोरा की 'VT14' को नाम मिल चुका है। 'VT14' का नाम 'मटका' रखा गया है।
इसके साथ निर्माताओं ने गुरुवार (27 जुलाई) फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।
मटका
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
वरुण ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'मटका' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन उन्होंने लिखा, 'मेरी अगली फिल्म। मुझे आपका प्यार चाहिए।'
यह फिल्म करुणा कुमार के निर्देशन में बन रही है। यह वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
'मटका' में मीनाक्षी चौधरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
यह 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
My next!
— Varun Tej Konidela (@IAmVarunTej) July 27, 2023
Need all your love.♥️@KKfilmmaker @Meenakshiioffl @gvprakash @PriyaSeth18 @mohan8998 @drteegala9 #MATKABegins pic.twitter.com/4NULcjyqPW