Page Loader
वरुण धवन के चक्कर में घर में घुस गई थी महिला फैन, पुलिस ने संभाला मामला
...जब वरुण धवन के घर में घुस गई फैन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन के चक्कर में घर में घुस गई थी महिला फैन, पुलिस ने संभाला मामला

Dec 21, 2024
06:35 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन इन दिनों फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं और इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। उनकी इस फिल्म के निर्माता एटली हैं, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान को लेकर फिल्म 'जवान' का निर्देशन किया था और यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। बहरहाल, फिल्म के बारे में बात करते-करते वरुण ने अपनी एक फैन का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला प्रशंसक बिना उनकी इजाजत लिए उनके घर में धमक पड़ी थी।

किस्सा

वरुण को बुलानी पड़ी पुलिस

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया से हालिया बातचीत में वरुण बोले, "एक बार एक महिला मेरा पीछा करते-करते बिना मेरी अनुमति के मेरे घर में घुस गई। वो एक दिग्गज आदमी की पत्नी थी। कोई मेरा नाम लेकर उससे बात कर रहा था। वह मेरे घर के बारे में सब जानती थी और उसे लगा कि मैं उसके लिए अपना परिवार छोड़ दूंगा। ये बहुत ही डरावना अनुभव था। अंत में उसे वहां से लौटाने के लिए हमें पुलिस बुलानी पड़ी।"

सामना

वरुण का कई बार पड़ा ऐसे सिरफिरे प्रशंसकों से पाला

वरुण ने आगे कहा, "मुझे घर से भागे हुए कई प्रशंसक मिले हैं। कुछ ऐसे मिले, जिन्होंने समुद्र तट पर 3 रातें काट लीं। फिर हमें पुलिस को बुलाना पड़ा।" एक और घटना याद करते हुए वरुण ने कहा, "एक फैन ने तो मुझे जबरन किस कर लिया था और फिर उसने मुझसे पूछा कि आपको कैसा लगा, जिस पर मैंने जवाब दिया, मुझे यह पसंद नहीं आया। कुछ लोगों ने तो मेरे साथ बड़ी आपत्तिजनक हरकत भी की।"

अनुभव

अपने साथ हुईं घटनाओं को महिलाओं से जोड़कर देखते हैं वरुण

वरुण बातचीत में आगे कहते हैं, "जब मेरे साथ इस तरह की घटनाएं होती हैं तो मेरे दिमाग में सीधे यह बात आती है कि ये सब महिलाओं के लिए कितना बुरा होता होगा। मैं सीधेतौर पर खुद को उनकी जगह रखता हूं और कल्पना करता हूं कि अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो महिलाएं कैसे इस स्थिति को संभांलती होंगी। उनके लिए इससे उबर पाना या इसका सामना करना कितना कठिन होता होगा।"

फिल्म

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही वरुण की 'बेबी जॉन'

बात करें वरुण की फिल्म 'बेबी जॉन' की तो यह क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के साथ बनी है। वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे सितारे भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में वरुण डबल रोल में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा, जब अभिनेता फिल्म में डबल किरदार निभाते दिखेंगे।