
वरुण धवन की 'बेबी जॉन' का नया गाना 'हजार बार' जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से अभिनेता वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म क्रिसमस के खास मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'बेबी जॉन' का नया गाना 'हजार बार' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने वैकोम विजयलक्ष्मी के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
बेबी जॉन
कीर्ति सुरेश के साथ इश्क फरमाते नजर आए वरुण
'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी कीर्ति सुरेश के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। 'हजार बार' गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है।
वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे सितारे भी फिल अभिनय करते नजर आएंगे।
'बेबी जॉन' में वरुण डबल रोल में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा, जब अभिनेता फिल्म में डबल किरदार निभाने वाले हैं। वरुण के एक किरदार का नाम DCP सत्या वर्मा है, जबकि दूसरे का जॉन।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Love ballad of the year is here with the ultimate collab - @MusicThaman x @Irshad_Kamil x @arijitsingh x @shreyaghosal! 🤌🏻💖#HazaarBaar - song out now
— Jio Studios (@jiostudios) December 19, 2024
🔗: https://t.co/678niXsAyF #BabyJohn will see you in the cinemas this Christmas, on Dec 25.#JyotiDeshpande @MuradKhetani… pic.twitter.com/y1Uo7adueT