वरुण धवन की 'बवाल' का नया पोस्टर जारी, टीजर की रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
वरुण धवन की 'बवाल' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब निर्माताओं ने मंगलवार (4 जुलाई) को 'बवाल' का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वरुण और जाह्नवी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
इसके साथ टीजर की रिलीज तारीख भी सामने आ चुकी है। 'बवाल' का टीजर बुधवार (5 जुलाई) को रिलीज किया जाएगा।
बवाल
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
वरुण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'बवाल' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते।'
यह फिल्म 21 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसका निर्देशन नितेश तिवारी द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
गौरतलब है कि 'बवाल' एफिल टावर पर दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनने वाली है।