वरुण धवन का बड़ा खुलासा, लिखा- 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले थे ऋतुराज सिंह
क्या है खबर?
टीवी अभिनेता ऋतुराज सिंह हमारे बीच नहीं रहे। 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया है।
अभिनेता की मौत की खबर की पुष्टि उनके दोस्त अमित बहल ने की है। ऋतुराज के अचानक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी है।
अब दिग्गज अभिनेता वरुण धवन ने ऋतुराज के निधन पर शौक जताया है।
बता दें, दोनों सितारों ने 2017 में आई फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में साथ काम किया था।
बयान
वरुण धवन ने साझा की तस्वीर
वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतुराज के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक नोट लिखा। इसके साथ वरुण ने खुलासा किया कि ऋतुराज उनकी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आने वाले थे।
वरुण ने लिखा, 'ऋतुराज सर के साथ काम करके बहुत अच्छा समय गुजरा। 'बेबी जॉन' के सेट पर कुछ महीने पहले ही उनसे मुलाकात हुई थी। ओम शांति।'
बता दें, 'बेबी जॉन' 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ऋतुराज
मनोज बाजपेयी ने भी दी श्रद्धांजलि
मनोज बाजपेयी ने भी पूनम के निधन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'यह सच कैसे हो सकता है? क्यों? जागने के लिए ऐसी विनाशकारी खबर। आपकी आत्मा को शांति मिले ऋतुराज मेरे दोस्त। ॐ शांति।'
विवेक अग्निहोत्री ने ऋतुराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'ऋतुराज, मेरे दोस्त, तुमने इसे कैसे संभव बनाया? "कितना बाकी था..." कलाकार कभी नहीं मरते।'
इनके अलावा हंसल मेहता और अरशद वारसी ने भी ऋतुराज के निधन पर शौक जताया है।