Page Loader
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरुण धवन ने कहा- एक इंसान को दोष नहीं दे सकते
वरुण धवन ने किया अल्लू अर्जुन का समर्थन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरुण धवन ने कहा- एक इंसान को दोष नहीं दे सकते

Dec 13, 2024
03:31 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के लिए अभिनेता को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। अब अभिनेता वरुण धवन ने अल्लू की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि हाल ही में वरुण अपनी आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने अल्लू का समर्थन किया।

बयान

वरुण ने कही ये बात

सिनेपोलिस में आयोजित कार्यक्रम में बात करते हुए वरुण ने कहा, "हर चीज अभिनेता अपने ऊपर नहीं ले सकता। हम उन लोगों को समझा सकते हैं, जो हमारे आसपास हैं। जो हादसा हुआ है वो बहुत दर्दनाक है। मैं श्रद्धांजलि देता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम सिर्फ एक इंसान को दोष नहीं दे सकते।" बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर अल्लू को देखने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो