वरुण धवन की इन फिल्मों ने पहले दिन की है सबसे ज्यादा कमाई
वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं। उम्मीद थी कि यह फिल्म पहले दिन की कमाई के मामले में उनकी पिछली कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन भारी-भरकम बजट वाली उनकी इस फिल्म का पहले दिन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बहरहाल, हम आपको वरुण के करियर की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टिकट खिड़की पर अच्छी शुरुआत की। वरुण की सबसे बड़ी फ्लॉप 'कलंक' इस सूची में पहले स्थान पर है।
'कलंक'
वरुण अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म 'कलंक' है और हैरानी वाली बात ये है कि ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी है। 'कलंक' ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा 21.60 करोड़ रुपये कमा लिए थे, लेकिन दूसरे ही दिन यह बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी और आलम यह था कि ये फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी।
'जुड़वा 2'
वरुण ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें से एक जुड़वा 2 भी है। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू नजर आई थीं। डेविड धवन फिल्म के निर्देशक थे और 16.10 करोड़ रुपये की कमाई कर यह वरुण के करियर की दूसरे सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी थी। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 227 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'ABCD 2'
वरुण के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर है 'ABCD 2'। उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 14.30 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं और रेमो डिसूजा ने इसके निर्देशन की कमान संभाली थी। 50 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 167 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर यह फिल्म मौजूद है।
'बेबी जॉन' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
'बेबी जॉन' ने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसी के साथ यह वरुण के करियर की चौथी सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले इस स्थान पर उनकी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' विराजमान थी, जिसने 12.25 करोड़ रुपये के साथ अपना खाता खोला था। 39 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर है।