'बेबी जॉन' का आएगा सीक्वल, वरुण धवन और सलमान खान के बीच होगी एक्शन जुगलबंदी
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन अपनी एक्शन से भरपूर फिल्म 'बेबी जॉन' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हो गए हैं। यह तमिल फिल्म 'थेरी' की रीमेक है, जिसमें दलपति विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। 'बेबी जॉन' की रिलीज के दिन फिल्म के सीक्वल पर मुहर लग गई है। इस फिल्म में सलमान खान और वरुण धवन के बीच एक्शन जुगलबंदी देखने को मिलेगी।
कौन करेगा फिल्म का निर्देशन?
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेबी जॉन' के सह-निर्माता मुराद खेतान और जियो स्टूडियोज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के नतीजों को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि वे पहले से ही सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। इसमें सलमान और वरुण के बीच एक्शन जुगलबंदी होगी। बता दें कि 'बेबी जॉन' में सलमान ने मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभाई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि 'बेबी जॉन' का निर्देशन कलीज करेंगे या एटली।
180 करोड़ रुपये में बनी है 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' में वरुण की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के साथ बनी है। वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। जैकी श्रॉफ ने फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। फिल्म की बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 'बेबी जॉन' के निर्देशन की कमान कलीज ने संभाली है, वहीं एटली इसके निर्माता हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।