
'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, देखिए तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पूजा हेगड़े के साथ बनी है, वहीं मृणाल ठाकुर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अब खबर है कि 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग के दौरान वरुण घायल हो गए हैं।
अभिनेता ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी चोट की तस्वीर साझा की है, जिसमें वरुण की उंगली सूजी हुई दिख रही है।
तस्वीर
ठीक होने में कितना समय लगता है- वरुण
वरुण ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है।' इससे पहले वरुण 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे।
'है जवानी तो इश्क होना है' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन कर रहे हैं।
वरुण के पास 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'बॉर्डर 2' जैसी फिल्में भी हैं।
पिछली बार वरुण फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#VarunDhawan pic.twitter.com/gR23GR41IC
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 26, 2025