वरुण धवन की 'बेबी जॉन' की हालत खराब, सिनेमाघरों से हटाए जा रहे शो
क्या है खबर?
वरुण धवन पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में कैमियो करते दिखे थे और इस फिल्म में उनकी खूब तारीफ हुई थी। पिछले दिनों क्रिसमस के मौके पर वह फिल्म 'बेबी जॉन' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हुए।
उनकी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र होगा, यह खुद वरुण ने नहीं सोचा था।
फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है और हाल देख तो लग रहा है कि यह फिल्म सुपरफ्लॉप होने वाली है।
कमाई
फिल्म ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन 4.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म भारत में अब तक 23.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म ने पहले दिन 11.25 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त कमी आई थी। दूसरे दिन इसने 4.75 करोड़ कमाए और तीसरे दिन इसकी कमाई घटकर 3.65 करोड़ रुपये रह गई।
हैरानी की बात यह है कि वीकेंड में भी यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का मुंह ताक रही है।
योजना
'बेबी जॉन' की जगह ये मलयालम फिल्म लेगी जगह
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सिनेमाघरों के मालिकों का मानना है कि नए साल और छुट्टी वाले सीजन में ये फिल्म उन्हें मुनाफा नहीं दे सकेगी, इसलिए अब 'बेबी जॉन' के शोज की जगह मलयालम फिल्म 'मार्को' का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में लाया जा रहा है, वहीं अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के शो और बढ़ाए जाएंगे।
'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। फिल्म वितरक समझ चुके हैं कि अब इस फिल्म की कमाई ज्यादा नहीं उठेगी।
हालत
ऐसी हो गई 'बेबी जॉन' की हालत
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मूवी मैक्स वंडर मॉल ने अपने यहां 5 शो 'मार्को' के रखे।
'बेबी जॉन' को सिर्फ 3 शो दिए हैं। मुंबई के ही ZEE7 मल्टीप्लेक्स ने शुरू में 'बेबी जॉन' को 1,000 सीटर वाले थिएटर में चलाया था, साथ ही 2 शोज और चल रहे थे, लेकिन अब इसे 200 सीटर वाले थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया है।
1,000 सीटर वाले सिनेमाहॉल में फिर से 'पुष्पा 2' लगा दी गई है।
बजट
इतने बड़े बजट में बनी है फिल्म
वितरकों का ये भी कहना है कि इस वीकेंड के बाद अगर 'बेबी जॉन' की हालत में सुधार नहीं आया तो इसके शोज को और घटा दिया जाएगा।
'बेबी जॉन' से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं। ऐसा लग रहा था कि 2024 का अंत बॉलीवुड के लिए धमाकेदार होगा, लेकिन अफसोस कि ऐसा हुआ नहीं। एटली के बैनर तले बनी यह फिल्म दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई थी।
'बेबी जॉन' का बजट 185 करोड़ रुपये है।