वरुण धवन की अपील के बावजूद पैपराजी ने लीक किया उनकी बेटी का वीडियो, भड़के प्रशंसक
अभिनेता वरुण धवन फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह अपनी पत्नी नताशा दलाल और बेटी लारा को लेकर नए साल का जश्न मनाने के लिए मुंबई से रवाना हुए। वरुण को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान पहली बार उनकी नन्ही लारा पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं। हालांकि, वरुण ने पैपराजी से अनुरोध किया था कि वो बेटी की तस्वीर न लें। यह देख अभिनेता के प्रशंसक गुस्सा जहिर कर रहे हैं।
वायरल हो रहा लारा का वीडियो
वरुण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पहली बार उनकी बेटी का चेहरा लोगों को देखने को मिला है। इसे देख जहां वरुण के कुछ प्रशंसकों का दिन बन गया है, वहीं उनके ज्यादातर प्रशंसक इस बात पर भड़क गए हैं कि वरुण और नताशा के मना करने के बावजूद पैपराजी ने लारा को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियाे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
नाराज हुए वरुण के प्रशंसक
वीडियो देख एक फैन ने लिखा, 'ये तो बहुत शर्मनाक बात है। एक ने लिखा, 'किसी की निजता का कुछ तो ख्याल रखो।' एक लिखते हैं, 'मना करने के बावजूद इन्होंने लारा की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक कर दी।' कुछ ने वरुण को पैपराजी के खिलाफ एक्शन लेने की तो कुछ ने वीडियो डिलीट करवाने की सलाह दे डाली। उधर कुछ प्रशंसक कह रहे हैं कि वरुण की बेटी लारा बिल्कुल अपने दादा डेविड धवन पर गई है।
यहां देखिए वीडियो
वरुण ने इस साल जून में किया था बेटी का स्वागत
वरुण आजकल अपनी बेटी के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं। इस साल जून में वरुण पिता बने थे और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशखबरी साझा भी की थी। पिता बनने के बाद वरुण ने पैपराजी से खासतौर से यह अनुरोध किया था कि उनकी बेटी की तस्वीरें न लें और उनकी निजता का सम्मान किया जाए। बता दें कि वरुण जनवरी, 2021 में अपनी बचपन की दोस्त नताशा के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।
'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं वरुण
वरुण फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश नजर आई हैं। कीर्ति ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, हिंदी फिल्मों में उनकी यह शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शाहरुख खान को लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' का निर्देशन कर चुके एटली 'बेबी जॉन' के निर्माता हैं। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह अभी 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।