Page Loader
एटली कुमार की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं वरुण धवन, 2024 में होगी रिलीज 
एटली कुमार की आगामी फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन (तस्वीर: इंस्टा/@varundvn)

एटली कुमार की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं वरुण धवन, 2024 में होगी रिलीज 

May 15, 2023
11:53 am

क्या है खबर?

वरुण धवन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने अभियन के दम पर प्रशंसकों के बीच खास पहचान बनाई है। 'बवाल', 'भेड़िया 2', 'मानाडु' का हिंदी रीमेक, '5 मिनट का सुपरहीरो' और 'सिटाडेल' का हिंदी वर्जन वरुण की आने वाली फिल्मों और सीरीज में शामिल है। अब वरुण के खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। दरअसल, अभिनेता निर्देशक एटली कुमार और मुराद खेतानी की आगामी एक्शन फिल्म में नजर आएंगे, जो 2024 में रिलीज होगी।

वरुण

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म 

एक सूत्र नेपिंकविला को बताया, "अभी तक बिना शीर्षक वाली फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में शुरू होगी। फिलहाल वरुण एटली और मुराद के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी। दर्शकों के लिए एक बड़े पैमाने पर एक्शन अनुभव बनाने के लिए टीम एक साथ आ रही है।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी इमोशन, ड्रामा और एक्शन से भरपूर बताई जा रही है।