Page Loader
वरुण धवन और डेविड धवन की फिल्म को मिला नाम, रिलीज तारीख भी जान लीजिए
वरुण धवन पिता डेविड धवन की इस कॉमेडी फिल्म में करेंगे काम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन और डेविड धवन की फिल्म को मिला नाम, रिलीज तारीख भी जान लीजिए

Jul 10, 2024
04:32 pm

क्या है खबर?

वरुण धवन ने बहुत कम समय में दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई है। उनके अभिनय से लेकर कॉमेडी और डांस तक प्रशंसकों को खूब भाता है। कुछ तो उन्हें नई पीढ़ी का गोविंदा भी कहते हैं। बहरहाल, अब वरुण अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसे लेकर सुगबुगाहट तो पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन फिल्म का नाम सामने नहीं आया था। अब नाम के साथ-साथ इसकी रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।

कहानी

फिल्म में लगेगा कॉमेडी का तड़का

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण जल्द ही अपने पिता डेविड धवन की पिता की फिल्म में नजर आएंगे, जिसका नाम है 'है जवानी तो इश्क होना है'। यह फिल्म कॉमेडी से लबरेज होगी। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ बैठकर उठा पाएंगे। मृणाल ठाकुर और श्रीलीला फिल्म में वरुण 2 हीरोइनों के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। डेविड इसके जरिए एक बार फिर अपनी कहानी से दर्शकों को लोटपोट करने की तैयारी में हैं।

जानकारी

डेविड की इस हिट फिल्म का गाना 'है जवानी तो इश्क होना है'

'है जवानी तो इश्क होना है' डेविड के निर्देशन में बनी 90 के दशक की हिट फिल्म 'बीवी नंबर 1' का लोकप्रिय गाना है, जो सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। अब इसी नाम से डेविड फिल्म बना रहे हैं।

आगाज

अगले साल 2 अक्टूबर को पर्दे पर आएगी फिल्म

सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि फिल्म की शूटिंग के पहले शेड्यूल की शुरुआत आज यानी 10 जुलाई को मुंबई में शुरू हो गई है। वरुण अभिनेता मनीष पॉल और कुब्रा सैत के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। धीरे-धीरे फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकार शूट शुरू करेंगे। फिल्म का संगीत भी शानदार हाेने वाला है। डेविड की इस फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी कर रहे हैं। 2 अक्टूबर, 2025 में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पिछली फिल्में

इन 3 फिल्मों में पिता के साथ काम कर चुके वरुण

वरुण अपने पिता डेविड के साथ अब तक 3 फिल्मों में काम कर चुके हैं। सबसे पहले वह 2014 में इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म 'मैं तेरा हीरो' लेकर आए, जिसे दर्शकों से हरी झंडी मिली थी। इसके बाद 2017 में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस के साथ आई फिल्म 'जुड़वा 2' भी हिट हुई थी। हालांकि, सारा अली खान के साथ 2020 में आई उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' को दर्शकों ने साफ नकार दिया था।

आगामी फिल्में

वरुण की आने वाली फिल्में

वरुण को जल्द ही कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ एटली और मुराद खेतानी निर्मित 'बेबी जॉन' में देखा जाएगा। 'है जवानी तो इश्क होना है' से पहले बेबी जॉन दर्शकों के बीच आएगी। जाह्नवी कपूर के साथ वरुण की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी आने वाली है, जिसके निर्माता करण जौहर हैं। उधर सामंथा रुथ प्रभु के साथ राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज 'सिटाडेल' में वरुण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।