वरुण धवन संग बनी मृणाल ठाकुर की जोड़ी, डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे साथ
क्या है खबर?
वरुण धवन एक बार फिर अपने पिता डेविड धवन के साथ फिल्मी पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
दोनों ने चौथी बार एक कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें वरुण के साथ 2 अभिनेत्रियां नजर आएंगी।
अब इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है कि निर्माता रमेश तौरानी इसका हिस्सा बन गए हैं।
साथ ही वरुण के साथ पर्दे पर मुख्य भूमिका निभाने के लिए मृणाल ठाकुर को भी चुना गया है।
मुलाकात
निर्देशक से हो चुकी मृणाल की मुलाकात
पिंकविला को सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, यह पहली बार होगा कि पर्दे पर मृणाल और वरुण की जोड़ी साथ में नजर आएगी।
ऐसे में फिल्म से जुड़े सभी लोग इस नई जोड़ी को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
सूत्र का कहना है कि मृणाल और डेविड भी फिल्म को लेकर कई बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं।
ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इसी साल मई या जून में शुरू हो जाएगी।
चयन
जल्द होगी दूसरी अभिनेत्री की तलाश पूरी
सूत्र ने बताया कि मृणाल का चयन हो गया है, लेकिन अभी दूसरी अभिनेत्री की तलाश जारी है। निर्माता जल्द ही एक और अभिनेत्री को फाइनल कर लेंगे।
साथ ही कहा जा रहा है कि इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भारत के साथ विदेशों में भी कई जगहों पर होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, इन 3 मुख्य सितारों के अलावा फिल्म में कॉमेडी के कई दिग्गज सितारे भी शामिल होंगे, जो पहले भी डेविड के साथ काम कर चुके हैं।
काम
इन फिल्मों में वरुण ने किया पिता के साथ काम
वरुण अपने पिता डेविड के साथ अभी तक 3 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
सबसे पहले वह 2014 में इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म 'मैं तेरा हीरो' लेकर आए, जिसे दर्शकों ने पसंद किया था।
इसके बाद 2017 में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस के साथ आई फिल्म 'जुड़वा 2' भी हिट साबित हुई थी।
हालांकि, सारा अली खान के साथ 2020 की उनकी फिल्म 'कुली नंबर 1' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था।
आगामी फिल्में
वरुण और मृणाल के आने वाले प्रोजेक्ट
वरुण अब जल्द ही सामंथा रुथ प्रभु के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी रूपांतरण में नजर आने वाले हैं। वह कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी के साथ फिल्म 'बेबी जॉन' का भी हिस्सा हैं।
मृणाल, विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'द फैमिली स्टार' में नजर आएंगी, जो 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। अभिनेत्री संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी नजर आएंगी।