Page Loader
वाणी कपूर और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'बदतमीज गिल' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 
'बदतमीज गिल' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

वाणी कपूर और अपारशक्ति खुराना की फिल्म 'बदतमीज गिल' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

Jul 31, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से वाणी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनी है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद वाणी फिल्म 'बदतमीज गिल' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। अपारशक्ति खुराना और परेश रावल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब 'बदतमीज गिल' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।

बदतमीज गिल

फिल्म की शूटिंग खत्म

'बदतमीज गिल' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग महज 32 दिन में पूरी की गई है। यह फिल्म 29 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। शीबा चड्ढा और मोनिका चौधरी ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। नवजोत गुलाटी ने फिल्म के निर्देशन के साथ ही लेखन का जिम्मा भी खुद उठाया है। गुलाटी 'गिन्नी वेड्स सन्नी', 'जय मम्मी दी' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट