
वाणी कपूर ने किया पहली सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' का ऐलान, वैभव राज गुप्ता भी आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा वाणी कपूर ने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'शमशेरा', 'वॉर', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' शामिल हैं।
बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद वाणी अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
उन्होंने गुरुवार को यशराज फिल्म्स की नई वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' का ऐलान कर दिया है।
इसमें वह मशहूर अभिनेता वैभव राज गुप्ता के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
बयान
वेब सीरीज में ये कलाकार आएंगे नजर
वाणी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एक अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मैं OTT डेब्यू के लिए तैयार और उत्साहित हूं। यशराज फिल्म्स की एंटरटेनमेंट की नई वेब सीरीज 'मंगला मर्डर्स' एक गंभीर अपराध थ्रिलर, जो आपको अनुमान लगाने में मजबूर कर देगी।'
इस सीरीज का निर्देशन जाने-माने निर्देशक गोपी पुथरन कर रहे हैं।
'मंडला मर्डर्स' में वाणी और वैभव के साथ सुरवीन चावला और जमील खान भी प्रमुख भूमिकाओं में है।
वेब सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Going in for the KILL (literally) for my debut OTT show!! 🔪🩸🙃
— Vaani Kapoor (@Vaaniofficial) March 30, 2023
Thrilled to be helming @YRFEnt’s new series #MandalaMurders - a gritty crime thriller that will keep you guessing! 🔍
Co-starring: #VaibhavRajGupta
Directed by: @gopiputhran @manan_rawat @MogreYogendra @yrf pic.twitter.com/rkOMnLvftw