
कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज, 'उत्तम विलेन' के निर्माताओं ने अनुबंध उल्लंघन का लगाया आरोप
क्या है खबर?
कमल हासन दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से साउथ के साथ ही बॉलीवुड दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है।
अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि, आज जिस कारण से उनका नाम मीडिया खबरों में हैं वह उनके प्रशंसकों को निराश कर सकती है।
दरअसल, हासन के खिलाफ फिल्म 'उत्तम विलेन' के निर्माताओं ने शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत
कमल के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत
रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक और निर्माता लिंगुसामी ने तिरुपति ब्रदर्स के सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर अनुबंध के उल्लंघन पर कमल के खिलाफ शिकायत की है। यह शिकायत निर्माता परिषद में दर्ज की गई।
बता दें, तीनों ने 2015 की 'उत्तम विलेन' में साथ काम किया, जिसने तिरुपति ब्रदर्स को कर्ज में धकेल दिया।
फिल्म की असफलता के बाद कमल ने उनके साथ फिल्म करने का वादा किया था, लेकिन 9 साल तक उन्होंने इस पर अमल नहीं किया।
बयान
कमल ने नहीं निभाया अपना वादा- लिंगुसामी
लिंगुसामी ने बयान में बताया कि कमल ने कई बार स्क्रिप्ट बदली, जिसके कारण फिल्म असफल रही।
उन्होंने यह भी बताया कि वे मलयालम सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' का रीमेक बनाना चाहते थे। हालांकि, कमल ने इससे इनकार कर दिया और फिर कुछ ही हफ्तों में एक अलग बैनर के लिए फिल्म करने लगे।
'उत्तम विलेन' की असफलता के बाद कमल ने उनके लिए 30 करोड़ रुपये के बजट की एक फिल्म करने का वादा किया था। हालांकि, वादा नहीं निभाया।
फिल्म
परिषद की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सुभाष ने निर्माता परिषद से मदद मांगी है। हालांकि, परिषद ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें, कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'उत्तम विलेन' का लेखन कमल ने किया है और रमेश अरविंद ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी ऐसे अभिनेता के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे ब्रेन ट्यूमर है।
फिल्म में कमल के अलावा के विश्वनाथ, के बालाचंदर, जयराम, एंड्रिया जेरेमिया, पूजा कुमार जैसे कालाकार हैं।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों के लिए चर्चा में कमल
कमल के पास कई फिल्में हैं। अभिनेता मणिरत्नम के निर्देशन में बनी रही 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे। इस पैन इंडिया फिल्म में दुलकर सलमान, जयम रवि, तृषा, अभिरामी और नासिर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इसके अलावा उनके पास 'इंडियन 2' है, जिसकी रिलीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। 'इंडियन 2' 1996 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है।
इतना ही नहीं अभिनेता प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा हैं।