कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के आरोप में अमेरिकी प्रमोटर ने किया कपिल शर्मा के खिलाफ केस
कॉमेडियन कपिल शर्मा की लोकप्रियता जगजाहिर है। वह अपने बेबाक अंदाज के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं। अब वह एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल, अमेरिका के एक जाने-माने प्रमोटर ने कपिल के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि कपिल इन दिनों अपनी कॉमेडी टीम के साथ कनाडा में शो कर रहे हैं।
पैसे लेकर शो में परफॉर्म नहीं करने का लगा आरोप
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के जाने-माने प्रमोटर अमित जेटली ने कपिल पर पैसे दिए जाने के बाद भी शो में परफॉर्म नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रमोटर जेटली ने कहा, "उन्होंने परफॉर्म नहीं किया और न ही उन्होंने हमारी कॉल का जवाब दिया। हमने कोर्ट के सामने कई बार उनसे बात करने की कोशिश की।" इस मामले को लेकर कपिल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
2015 में कपिल ने साइन किया था कॉन्ट्रैक्ट
जेटली ने बताया कि 2015 में कपिल ने यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और उत्तरी अमेरिका में छह शो के लिए उन्हें पैसे दिए गए थे। वह इनमे से एक शो में परफॉर्म करने के लिए नहीं पहुंचे थे। प्रमोटर जेटली का कहना है कि कपिल ने उनसे नुकसान की भरपाई करने का वादा किया था। फिलहाल न्यूयॉर्क के एक कोर्ट में यह मामला लंबित है। अब देखना होगा कि कपिल इस मामले में क्या रुख अख्तियार करते हैं।
पिछले महीने ही कनाडा के लिए रवाना हुए थे कपिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल अभी कनाडा में हैं और जुलाई के दूसरे सप्ताह में न्यूयॉर्क में शो करेंगे। कपिल पिछले महीने ही कनाडा के लिए रवाना हुए थे। वह पहले ही वैंकूवर में अपनी टीम के साथ परफॉर्म कर चुके हैं। इस परफॉर्मेंस में कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार शामिल रहे थे। 'द कपिल शर्मा शो' की टीम अब एक और लाइव शो के लिए टोरंटो में है।
क्या टीवी पर बंद होने जा रहा है कपिल का शो?
हाल ही में खबर आई थी कि 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर जल्द ही बंद होने जा रहा है। बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, कपिल अपनी टीम के साथ किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आ सकते हैं। कपिल ने 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में कंटेस्टेंट के रूप में सबको खूब हंसाया था। इस शो ने ही कपिल को पहली शोहरत दिलाई थी। इसके बाद कपिल ने कलर्स चैनल पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो से अपने झंडे गाड़े।
न्यूजबाइट्स प्लस
कपिल ने हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी की थी। उनका लगभग एक घंटे का यह शो काफी लोकप्रिय हुआ था। वह कई फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं।