Page Loader
बंद हो रहा है 'द कपिल शर्मा शो'; क्या अब OTT पर करेंगे कॉमेडी?
टीवी से विदा ले रहा कपिल का शो। (फोटो: इंस्टा/@kapilsharma

बंद हो रहा है 'द कपिल शर्मा शो'; क्या अब OTT पर करेंगे कॉमेडी?

May 26, 2022
01:16 pm

क्या है खबर?

'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर जल्द ही बंद होने जा रहा है। शो के फैन्स इसे काफी मिस करने वाले हैं। कपिल अपनी टीम चंद प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और शिमोना चक्रवर्ती के साथ जल्द ही US और कनाडा के टूर पर निकलेंगे। इसके बाद यह लोकप्रिय कॉमेडी शो का प्रसारण बंद हो जाएगा। चर्चा यह भी है कि कपिल इसके बाद OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

नई शुरुआत

OTT पर आजमाएंगे किस्मत

बॉलीवुड लाइफ के अनुसार कपिल अब अपनी टीम के साथ किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नजर आ सकते हैं। टीवी शो बंद करके कपिल अब इंटरनेट की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। हालांकि, कपिल या उनकी टीम की तरफ से अभी ऐसी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। देखने वाली बात यह भी है कि अगर कपिल OTT में कदम रखते हैं तो उनके साथ शो के और कौन-कौन से कलाकार इस सफर में शामिल होंगे।

सफर

पहले भी बंद हुआ था कपिल का शो

कपिल ने कॉमेडी रिएलिटी शो 'ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में कंटेस्टेंट के रूप में सबको खूब हंसाया था। इस शो ने ही कपिल को पहली शोहरत दिलाई थी। इसके बाद कपिल ने सबसे पहले कलर्स चैनल पर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो से अपने झंडे गाड़े। यहां से ब्रेक लेने के बाद वे 'द कपिल शर्मा शो' नाम से नए अंदाज में सोनी टीवी पर आए। बीच में कपिल तनाव में चले गए थे और शो बंद हो गया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

जानकारी के लिए बता दें कि कपिल इससे पहले OTT पर नजर आ चुके हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी की थी। उनका लगभग एक घंटे का शो काफी पॉपुलर हुआ था।

अनबन

क्या कपिल से नाराज हैं अर्चना?

कपिल ने जब घोषणा की थी कि 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम US और कनाडा जा रही है तो इस पर अर्चना पूरन सिंह का रिएक्शन आया। शो में नजर आने वालीं अर्चना ने चुटकी लेते हुए कहा था कि वह अपने पैसों से घूमना पसंद करती हैं। साफ है कि अर्चना कपिल के साथ इस टूर पर नहीं जा रही हैं। अर्चना के इस बयान के बाद अर्चना और कपिल में अनबन की भी बाते होने लगी।

सफलता

बढ़ रही OTT है की लोकप्रियता

बीते कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। ऐसे में निर्माता अपनी किस्मत यहां आजमाने से नहीं चूकना चाहते। टीवी के कई शो OTT फॉर्मेट में रिलीज हो चुके हैं। पिछले साल बिग बॉस OTT ने धमाल मचाया था। इसके बाद कंगना रनौत अपना शो 'लॉकअप' लेकर आईं। शो का पहला सीजन की काफी हिट रहा। ऐसे में कपिल OTT पर कुछ नया लेकर आते हैं तो उन्हें एक नया फैनबेस मिल सकता है।