LOADING...
कान्स 2023: उर्वशी रौतेला ने पहना 'मगरमछ' जैसा नेकपीस, हुईं ट्रोल 
उर्वशी रौतेला ने अतरंगी नेकपीस पहन खींचा सबका ध्यान (तस्वीर: इंस्टा/@urvashirautela)

कान्स 2023: उर्वशी रौतेला ने पहना 'मगरमछ' जैसा नेकपीस, हुईं ट्रोल 

May 17, 2023
12:29 pm

क्या है खबर?

76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 16 मई से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 27 मई तक चलने वाला है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन कई भारतीय अभिनेत्रियों ने रेड कार्पेट पर दस्तक दी, जिसमें सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर और उर्वशी रौतेला शामिल हैं। इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो उर्वश का अनोखा नेकपीस था, जो देखने में मगरमच्छ की तरह लग रहा था।

उर्वशी

बेहद खूबसूरत दिखीं उर्वशी 

सोशल मीडिया पर इस नेकलेस की वजह से उर्वशी को ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा, 'छिपकली अगर जिंदा हो गई तो फोटोशूट छोडकर ऐसे भगोगी।' एक अन्य ने लिखा, 'हे भगवान, मुझे लगा कि हार असली छिपकली का है।' उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर कान्स से अपने लुक की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह गुलाबी रंग का गाउन पहने नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके लुक की तुलना दीपिका पादुकोण से की जा रही थी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर

Advertisement

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए उर्वशी की तस्वीरें

Advertisement